रांची के ओझा मार्केट में अपराधियों ने दंपती को मारी गोली, दोनों की मौत

Ranchi : राजधानी रांची में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बुधवार की देर शाम बाइक  सवार अपराधियों ने दंपती को गोली मार दी. यह घटना जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र के ओझा मार्केट स्थित जनक नगर में हुई है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में पुलिस ने दंपती को पास के अस्पताल भेजा, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

पति-पत्नी की हुई मौत

अपराधियों की गोली से घायल पति बिरसा उरांव और पत्नी सोनी मुंडा को पुलिस ने इटकी रोड स्थित जसलोक भेजा. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरसा उरांव घटना से कुछ देर पहले अपने घर लौटा और उसकी पत्नी घर के बाहर खाना बना रही थी. इसी दौरान दो अपराधी बगल के खेत के रास्ते मौके पर पहुंचे और दोनों को गोली मार दी.

नौ साल जेल में रहकर बाहर निकाला था बिरसा

बिरसा उरांव हत्या के मामले में जेल से सजा काटकर, कुछ दिनों पहले ही बाहर निकला था. बिरसा ने तीन शादी की थी. सोनी मुंडा बिरसा उरांव की तीसरी पत्नी थी. किस वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की है और खेत के रास्ते फरार हो गये.

जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका

घटना स्थल पर आसपास के लोग चर्चा कर रहे थे. बिरसा उरांव का किसी से जमीन का विवाद भी चल रहा था. इससे आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में उसकी हत्या हुई है. इसके अलावा बिरसा उरांव का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. हजारीबाग पुलिस ने उसे हत्या के मामले में जेल भेजा था. आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान यह भी बात सामने में आ रही है कि बिरसा उरांव ने अपनी पहली पत्नी को अवैध संबंध के शक में कांके डैम में डुबाकर मार दिया था. इसे भी पढ़ें : घूसखोर-बैलेट">https://lagatar.in/briber-ballot-thief-is-the-new-name-of-bjp-supriyo-bhattacharya/">घूसखोर-बैलेट

चोर भाजपा का नया नाम : सुप्रियो भट्टाचार्य
[wpse_comments_template]