जिन्हें पैसे रखने की जिम्मेदारी दी, वही पैसे लेकर फरार
जिन्हें पैसे रखने की जिम्मेदारी दी गई, वही पैसे लेकर फरार हो गए. मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक कंपनी का है, जो एटीएम में पैसा डालती थी. कंपनी के दो कर्मी जो कस्टोडियन थे ,1.81 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनील सेन ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.14 जुलाई से गायब थे दोनों, घर वालों ने भी नहीं दी जानकारी
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के दोनों कर्मचारी रूट नंबर एक में कुल 36 एटीएम के कस्टोडियन थे. 14 जुलाई को दोनों कार्यालय नहीं पहुंचे. दोनों से जब संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. उनके परिवार वालों ने भी कहा नहीं पता कि दोनो कहां हैं. जब रूट नंबर एक के सभी एटीएम का ऑडिट शुरू हुआ तो पता चला कि 25 एटीएम में डालने के लिए मिले 1.81 करोड़ रुपए का गबन हुआ है. इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट">https://lagatar.in/after-the-order-of-the-high-court-the-policemen-will-have-to-wait-for-promotion/">हाईकोर्टके आदेश के बाद, पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के लिए करना होगा इंतजार [wpse_comments_template]