Ranchi : महापर्व छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य गुरुवार को दिया जायेगा. खरना आज यानी 6 नवंबर (बुधवार) को है. छठ महापर्व पर फलों का बेहद खास महत्व होता है. इसे लेकर राजधानी में छठ बाजार सज गये हैं. रांची के जिला स्कूल मैदान में मंगलवार से ही बाजार सज गया है. बाजार में कांके, मांडर, रातू, ओरमांझी, डोरंडा, पुंदाग, धुर्वा, डीपाटोली, रांची, मोरहाबादी, नामकुम, लोवाडीह, डोरंडा आदि क्षेत्र के 300 लोगों ने दुकान लगायी है. आज बुधवार को सुबह से ही खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/b555.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/b333.jpg"
alt="छठ बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़, अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य गुरुवार को" width="600" height="400" />
छठ बाजार इन इलाकों में सजा
राजधानी के मेन रोड स्थित डेली मार्केट, हरमू बाजार, डोरंडा बाजार, मोरहाबादी, बरियातू, कडरू, चुटिया, हटिया, धुर्वा, पंडरा, लालपुर, कांटाटोली, अरगोड़ा, कोकर, धुर्वा आदि में भी छठ बाजार बाजार सजे हैं. खरीदारी के अंतिम दिन होने की वजह से आज शहर में खरीदारों की भीड़ लगी रही. मेन रोड, रातू रोड, डोरंडा, कचहरी रोड, हरमू रोड आदि क्षेत्रों में लोग केला कांदी, सेब की पेटी, संतरे की पेटी, फलों का टोकरा सहित अन्य पूजन सामग्री ले जाते नजर आ रहे थे.
खरीदारों की भीड़ लगी रही, अच्छी बिक्री हुई
फल दुकानदार
गुड्डू पप्पु ने कहा कि आज छठ बाजार की रौनक ही अलग है, खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ती देख दिल खुशी से झूम रहा है. अब हमारे सारे फल बिक जायेंगे. आज कारोबार अच्छा हो रहा है.
मो इम्तियाज ने कहा कि कल तक तो बहुत मायूस थे, आज ऊपर वाले के करम से कारोबार अच्छा हुआ है. लगाई गयी पूंजी आज की बिक्री में निकल आयी है, कल भी बाजार लगेगा, कल से होने वाली बिक्री मुनाफे के रूप में आयेगी.
छठ के फल दर प्रति किलो पानीफल 80 रु शरीफा 100 रु आंवला 100 रु शकरकंद 80 रु पनौरा 400 रु कबरंगा 300 रु मूली 80-100 रु डांभा 100 रु जोड़ा नारियल सूखा 70-80 रु जोड़ा गाजर 100 रु हल्दी कच्चा 50 रु मूंगफली 100 रु सेब 100-150 रु सेब पेटी 500-850 रु संतरा 60 रु संतरा पेटी 250-400 रु अन्नानास 70 रु पीस केला दर्जन 60 रु केला कांदी 500-800 रु गन्ना 40-60 रु पीस