श्री गणेश चतुर्थी पर मंदिरों व पंडालों में भक्तों की भीड़

Ranchi : प्राचीन श्री गणेश मंदिर महावीर चौक श्री गणेश चतुर्थी पर भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने पूजा अर्चना कर मन्नत मांगे. साथ ही इच्छापूर्ति के लिए संकल्प कर नारियल को टांगा. इस अवसर पर भक्तों ने भगवान गणेश को लड्डू का प्रसाद चढ़ाया. पूजा आरती के बाद मंदिर में खीर का भोग लगाया गया.

भुतहा तालाब श्री चैती दुर्गा मंदिर

पुरोहित सुभाष चंद्र मिश्रा ने भक्तों को पूजा अर्चना कराया. भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. समिति में किशोर साहू मुख्य संरक्षक, आयोजक लल्लू सिंह, मुख्य संरक्षक रमेश सिंह. सदस्य आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, प्रियांशु वर्मा, करण सिंह, राहुल राज, राहुल सिंह शामिल हैं.

श्री गणेश पूजा समिति, न्यू काली पूजा परिसर डोरंडा 

श्री गणेश चतुर्थी पर 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया. दोपहर में भोग का वितरण हुआ. भंडारे का आयोजन होगा. अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा, महामंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, मुख्य संरक्षक संरक्षक टापू घोष, शंभू गुप्ता, संरक्षक रोहित शारदा का सहयोग रहा.

मां क्लब श्री श्री गणेश पूजा समिति न्यू बंधु नगर बिरसा चौक 

वार्ड 42 पार्षद कृष्णा महतो ने पूजा पंडाल का उद्धाटन मंगलवार को किया. महाआरती के बाद भगवान को भोग लगाया गया. समिति के उपाध्यक्ष सोनू कुमार, अध्यक्ष रंजीत यादव, उप सचिव अमन ठाकुर का सहयोग रहा.

गजराज पूजा महासमिति कचहरी रोड समिति

समिति द्वारा पांचवें वर्ष पूजा का आयोजन किया गया है. 101 किलो लड्डू का भोग चढ़ाया गया. शाम 6:00 बजे महा आरती तथा आज भंडारे का आयोजन किया जाएगा. साथ ही बनारस से आए गीतकार भजन कीर्तन करेंगे. समिति के मुख्य संरक्षक डॉ कुमार राजा, अध्यक्ष विक्की वर्मा, संयोजक शांतनु सिंह, मुख्य सलाहकार शिव प्रकाश सिंह सहित अन्य लोगों का सहयोग है.

रांची गणेश पूजा समिति अल्बर्ट एक्का चौक 

समिति द्वारा भवन गणेश का पूजा अर्चना कर कलश स्थापना किया गया. बुधवार को भंडारे का आयोजन होगा तथा गंगा आरती की जायेगी. निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. मुख्य संयोजक संदीप मुखर्जी सहित अन्य कई लोगों का सहयोग रहा.

अग्नि क्लब गणेश पूजा समिति भवानीपुर, डोरंडा

पूजा पंडाल का उद्घाटन प्रदेश मंत्री भाजपा सुबोध सिंह गुड्डू, शशांक राजा, महावीर मंडल डोरंडा के संजय पोद्दार तथा पप्पू वर्मा ने किया. महाआरती व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. विसर्जन में विशेष आयोजन किया गया. रामगढ़ की ताशा पार्टी, बंगाल का नृत्य, झारखंडी नगाड़ा के साथ डीजे और दो झांकियां निकाली जाएगी.

श्री श्री गणेश पूजा समिति सेक्टर 4 धुर्वा

धुर्वा स्थित सेक्टर 4 में गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. भंडारे के बाद कल रात्रि जागरण होगा, जिसमें बाहर के कई कलाकारों द्वारा प्रस्तूति दी जाएगी.अध्यक्ष चंदन पटेल, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, शुभम कुमार, कोषाध्याय जितेंद्र कुमार, सचिव रंजन कुमार, संरक्षक अनिल सिंह शामिल हैं.

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समृद्धि विकास मंच

श्री गणेश चतुर्थी पर यहां एसजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है. कल जागरण का आयोजन शाम 7:00 बजे किया जाएगा. संरक्षक कमल ठाकुर तथा राजेश ठाकुर, अध्यक्ष जय चक्रवर्ती सहित अन्य कई लोग शामिल रहे.

राष्ट्रीय हिंदू एकता क्लब धुर्वा सेक्टर 2

अध्यक्ष प्रवीण सिंह के सहयोग से महाभंडारे का आयोजन किया गया. आज रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा. मौके पर पवन कुमार, अजय कुमार, धीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार, रिशु कुमार, रोशन कुमार, शुभम राय शामिल रहे.

रांची महानगर श्री गणेश पूजा समिति हरमू

501 समाजसेवी का मिलन समारोह हुआ. 151 किली खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा. महाआरती एवं 251 किली लड्डू का भोग एवं रात्रि जागरण का आयोजन होगा. संस्थापक अध्यक्ष राधे सिंह, संयोजक सुमन सिंह, मनीष केसरी, पप्पू कुमार शुक्ला,अनूप कुमार, बिट्टू कुमार का सहयोग रहा.

महावीर नगर अरगोड़ा के ओसिएनिक एग्जोटिका रेजिडेंशियल सोसाइटी में भव्य गणेश पूजा का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/5-39.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> महावीर नगर अरगोड़ा में स्थित ओसिएनिक एग्जोटिका रेजिडेंशियल सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल तथा रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता के निवास स्थान पर प्रथम भव्य गणेश पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सोसाइटी के बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवं गण्यमान लोग शामिल हुये. सोसाइटी में रह रहे सभी सदस्यों ने भव्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भगवान गणपति की स्थापना पूजा, आरती एवं भोग का वितरण किया गया. पूजन कार्यक्रम में डॉ. लाला बिनोद प्रसाद, माया प्रसाद , डॉ. गिरीश कुमार श्रीवास्तव , अनीता श्रीवास्तव , ओम प्रकाश, सुभद्रा देवी, अशोक कुमार झा , वीणा झा , डॉ. नवीन कुमार , डॉ. सरस्वती प्रसाद, रीतेश कुमार बॉबी, अंशु सिन्हा, पंकज कुमार, बबिता, अभिनव गिरीश, हर्षिता श्रीवास्तव, मयंक भूषण, कुमारी अंजली , अमित झा, स्नेहा झा, वंदना झा, भावना झा , कुमारी निधि, शास्त्री जी, महेश मिश्रा, अंजना, बिजेंद्र कुमार, अनिमा, प्रिया कुमारी, मनोज कुमार, अंजली कुमारी, राजेश कुमार मंडल, वनिषा कुमारी, नीरज कुमार, अंजनी कुमारी, मनीष गाड़ोदिया, सुजाता गाड़ोदिया, अनुप कुमार, अभिनव कौशल, अनुप्रिया, दिनेश कुमार सिंह, रंजीता सिंह , रूपा सिंह , पूनम राज,  सुष्मिता सिंह, शुभम कुमार, पुनम कुमारी , सन्तोष कुमार, श्वेता कुमारी, मनमोहन जयसवाल, राधा जयसवाल, विवेक  गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता, संजू जयसवाल, रीना जयसवाल, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, नितीश कुमार पंडित, पिंटू कुमार, राजेश कुमार के अलावा कई गण्यमान व्यक्ति इस भव्य पूजा में विशेष रूप से उपस्थित थे . 20 तारीख को सुबह की आरती और शाम में आरती के बाद भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा. 21 को सुबह की आरती दोपहर में भोग प्रसाद का वितरण और शाम में 4 बजे से विसर्जन कार्यक्रम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-forest-conservation-act-is-like-a-death-warrant-for-tribals-rajesh-kachhap/">रांचीः

 वन संरक्षण अधिनियम आदिवासियों के लिए डेथ वारंट के समान– राजेश कच्छप
[wpse_comments_template]