अनुमंडल कार्यालय में शादी की अनुमति लेने की भीड़, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

Dhanbad:  स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू हो चुका है, लेकिन लोग इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. इसका उदाहरण गुरुवार को धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में देखने को मिला. कार्यालय के बाहर काफी संख्या में लोग शादी की इजाजत लेने के लिए  पहुंचे. जबकि कोरेना गाइडलाइन के अनुसार एक जगह पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो सकते हैं. गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है.

देखें वीडियो-    

चल रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कोई प्रशासनकि कर्मी भी नहीं था. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. बीते चौबीस घंटे के कोरोना संक्रमितों के आंकड़े देखें तो 5 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं. इसमें धनबाद में ढ़ाई सौ से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं. इसके बाद भी लोग लोग सतर्क नहीं हैं.