- सीएसआईआर-एनएमएल में तीन दिवसीय “बिहाइंड द टीचर्स डेस्क-14” संपन्न
के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे, अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो : शिक्षा मंत्री इसमें धातुकर्म और सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में तीन समानांतर सत्रों में लगभग 57 तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आईआईएम जमशेदपुर के सचिव डॉ गोपी किशोर मंडल ने फीडबैक सत्र का संचालन किया. इसमें प्रतिभागियों से कुछ सुझाव प्राप्त हुए. सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी और आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागी व विजेताओं को बधाई दी. साथ ही विभिन्न संस्थानों और संकायों के छात्रों के साथ नेटवर्किंग के महत्व पर प्रकाश डाला. बीटीटीडी-2024 के सह-संयोजक डॉ प्रेमकुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिभागियों के लिए 21 जून, 2024 को टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट का औद्योगिक दौरा आयोजित किया जाएगा. तकनीकी सत्र में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये. इसे भी पढ़ें : Ranchi:">https://lagatar.in/ranchi-government-will-provide-financial-assistance-to-women-between-25-to-50-years-cm/">Ranchi:
25 से 50 वर्ष की महिलाओं को सरकार देगी आर्थिक सहयोग – सीएम [wpse_comments_template]