परसुडीह से चार महीने पहले गायब किशोरी को सीडब्ल्यूसी ने परिजनों व पुलिस को सौंपा
Jamshedpur : महाराष्ट्र के पुणे में बरामद परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी की किशोरी को महाराष्ट्र चाईल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने बुधवार को परसुडीह पुलिस और परिजन को सौंप दिया है. इस दौरान किशोरी के परिजन रीना मुखी, पवन मुखी और संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष रितेश घोषाल भी मौजूद थे. किशोरी कल टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. छह अप्रैल को किशोरी अपने घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी. किशोरी के गायब होने के बाद उसे बरामद कराने में स्थानीय सामाजिक संस्था संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संस्था की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि किशोरी के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने उनसे संपर्क किया. आठ अप्रैल को परसुडीह थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. लेकिन लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण का दौर होने के कारण पुलिस की ओर से कुछ खास कार्रवाई नहीं की गई. संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन भी चाहकर कुछ नहीं कर पाई. लेकिन संस्था हमेशा प्रयासरत रही कि किशोरी सही सलामत शहर आ जाए. इसके लिए जमशेदपुर की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, डिस्ट्रीक्ट चाईल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से संस्था ने निरंतर संपर्क बनाए रखा. मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि बच्ची को शहर लाने में प्रशासनिक शिथिलता को देखते हुए उन्होंने संस्था के फंड से पुणे जाने वालों का रिजर्वेशन कराया. साथ में संस्था के वोलेंटियर्स को भी भेजा.