ठगी में प्रयुक्त मोबाइल का लोकेशन वारिसलीगंज में मिला
प्राथमिकी दर्ज होते ही ठगी में प्रयुक्त मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गई. इसी क्रम में ठगी में प्रयुक्त मोबाइल का लोकेशन वारिसलीगंज में मिला. इसके आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर कोचगांव पंचायत के झौर निवासी बिन्नू रावत के पुत्र विकास कुमार को शेरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि ठगी का मुख्य आरोपित सहित कुछ अन्य आरोपित पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए. दूसरी तरफ, सोमवार को वारिसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में छापेमारी कर तीन संदिग्ध साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है. इसे भी पढ़ें - मुस्लिम">https://lagatar.in/muslim-personal-law-board-threatened-nitish-and-chandrababu-be-prepared-to-suffer-the-consequences-if-you-do-not-oppose-the-waqf-amendment-bill/">मुस्लिमपर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें [wpse_comments_template]