- 26 और 27 मई को पूरे राज्य में बारिश की आशंका
- कहीं-कहीं तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी
Ranchi: बंगाल की खाड़ी में बनने वाला तूफान यास का असर झारखंड पर भी पड़ेगा. राज्य के सभी हिस्सों में 26 और 27 मई को तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान राज्य में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. राज्य पर तूफान का असर 25 मई से पड़ना शुरू हो जाएगा. आसमान बादल छाने की प्रक्रिया और बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान इस तूफान के भयंकर चक्रवातीय तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्से पर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब अति व्यापक निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. यह और व्यापक हो रहा है. तूफान 23 मई की सुबह तक और व्यापक होकर 24 मई को बड़ा चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा. अनुकूल परिस्थिति होने के कारण यह तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा से होकर आगे बढ़ेगा. 26 मई को इस तूफान के उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय सीमा से टकराकर आगे बढ़ेगा. इस क्रम में इसके झारखंड से होकर गुजरने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-pradeep-yadav-leaves-ambulance-equipped-with-all-facilities/68343/">विधायक
प्रदीप यादव ने आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को किया रवाना
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान भी अच्छी बारिश हुई है. बीते 24 घंटों में रामगढ़ और सरायकेला में 90.0 और रांची में 50.6 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा चक्रधरपुर, धनबाद, चंद्रपुरा, राजमहल, जामताड़ा समेत कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अरब सागर में आए तूफान ताउते के बिहार से होकर गुजरने के कारण बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश हुई है. यह तूफान अब कमजोर हो चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 मई को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम साफ और शुष्क रह सकता है. इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों पर आंशिक बादल छा सकता है. लेकिन 25 मई से राज्य में चक्रवातीय तूफान यास का प्रभाव जोड़ पकड़ेगा. इससे आंधी के साथ बारिश होगी.
[wpse_comments_template]