चक्रवाती तूफान मोका कॉक्स बाजार और म्यांमार के समुद्र तट से टकरायेगा, समुद्र में उठ रही हैं ऊंची लहरें

Kolkata : चक्रवाती तूफान मोका के आज रविवार को उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की खबर है. तूफान के असर से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान आज बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए इसे बेहद खतरनाक करार दिया है. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात तूफान कॉक्स बाजार और म्यांमार में बंदरगाह के लगभग क्योकप्यू (Kyaukpyu) के समुद्र तट से टकरायेगा. इस वजह से 210 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं. प्रशासन द्वारा समुद्र तट से दूरी बनाए रखने की अपील की गयी है.  मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. तूफान के असर से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

बांग्लादेश और म्यांमार की बात करें तो तटीय इलाकों से हजारों लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. बंगाल की खाड़ी से उठे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान को देखते हुए तटीय इलाकों के लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी है.  IMD ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तथा म्यांमार में क्योकप्यू के बीच 210 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है.

मोका बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफाल करेगा

आज दोपहर चक्रवाती तूफान मोका बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्योकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार कर जायेगा. मोका बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफाल करेगा. इसके कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्योकप्यू (म्यांमार) के बीच 14 मई की दोपहर तक टकराने की उम्मीद है. मौसम विभाग कार्यालय ने मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अंडमान सागर में जाने पर पाबंदी लगा दी है. चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिण राज्यों के मौसम में बदलाव और बारिश की संभावना है. चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है.