धनबाद लॉ कॉलेज के पीछे एक घर में डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूटी

Dhanbad : धनबाद में अपराधी मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है. रविवार 9 जनवरी की रात 12:30 बजे धनबाद सदर थाना क्षेत्र लॉ कॉलेज के पीछे बालाजी नगर में कामता साव नामक व्यक्ति के घर में अपराधियों ने नगदी समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. गृहस्वामी के पुत्र ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने उसके पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया. उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस सोमवार सुबह 8:30 बजे पंहुची. पुलिस के इस रवैये से लोगो में आक्रोश देखा गया. वही  घटना के बाद पूरे इलाके मे भय का माहौल है. सुबह धनबाद सदर थाना प्रभारी संजीव तिवारी घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की है. यह भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/pavement-shopkeeper-troubled-by-the-increasing-speed-of-corona/">कोरोना

की बढ़ती रफ्तार से परेशान फुटपाथ दुकानदार [wpse_comments_template]