दाल-भात योजना : रांची में अनाज आपूर्ति के लिए निविदा आमंत्रित

Ranchi :  रांची जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए चावल, दाल और सोयाबीन बड़ी की आपूर्ति के लिए निविदा (टेंडर) आमंत्रित की है. जिला आपूर्ति शाखा, रांची ने इस संबंध में सूचना (PR-349166) जारी की है. जारी सूचना के अनुसार, टेंडर के माध्यम से जिले के 18 प्रखंडों और 12 नगर निकाय क्षेत्रों में संचालित दाल-भात केंद्रों के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति करनी है. टेंडर भरने की प्रक्रिया 4 मई 2025 को सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. इसमें भाग लेने के इच्छुक आपूर्तिकर्ताओं को 3300 आवेदन शुल्क और 7000 जमानत राशि (EMD) के रूप में जमा करनी होगी. जिला प्रशासन ने सभी पात्र आपूर्तिकर्ताओं से समय पर निविदा प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है, ताकि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत जरूरतमंदों को सुचारू रूप से भोजन उपलब्ध कराया जा सके. इच्छुक आपूर्तिकर्ता जिला आपूर्ति कार्यालय, रांची से संपर्क कर सकते हैं और निर्धारित तिथि पर निविदा जमा कर सकते हैं. प्रशासन ने बताया है कि अनाज की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और तय समय पर आपूर्ति करनी होगी.  नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आपूर्ति में देरी होने पर भुगतान में कटौती का प्रावधान भी रखा गया है.
जरूरी दस्तावेज : आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी GST पंजीकरण प्रमाण पत्र MSME प्रमाण पत्र (यदि हो) पिछले वर्ष का GST रिटर्न 1.5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर से जुड़े कागजात
आपूर्ति में देरी होने पर भुगतान में कटौती का प्रावधान भी रखा गया है.
1-2 दिन की देरी पर 2% कटौती 3-4 दिन की देरी पर 5% कटौती 5-6 दिन की देरी पर 10% कटौती 7-14 दिन की देरी पर 14% कटौती
आपूर्ति सामग्री: चावल (Rice) दाल (Dal) सोयाबीन बड़ी (Soyabean Badi)