डाल्टनगंज : भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर युवा वाहिनी का गांव-गांव आमंत्रण अभियान

Daltonganj :  22 अप्रैल को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव में शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी गांव-गांव जाकर आमंत्रण अभियान चला रही है. सभी देर रात तक गांव का भ्रमण कर आमंत्रण अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं. युवा वाहिनी इस अभियान में कई सदस्य और पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. युवा वाहिनी गांव-गांव भ्रमण कर संगठन को भी मजबूत करने का काम कर रही है. इस संबंध में संगठन के सदस्यों ने कहा कि जन्मोत्सव शोभायात्रा के बाद प्रत्येक गांव में युवा वाहिनी का विस्तार किया जायेगा. लेकिन फिलहाल जन्मोत्सव शोभायात्रा को सफल बनाने और धिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए संगठन गांव-गांव भ्रमण कर रही है. कहा कि गांव-गांव में आमंत्रित करने के दौरान हुए स्वागत से संगठन के कार्यकर्ता काफी अभिभूत हैं. लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए कृतसंकल्पित हैं. (पढ़ें, सात">https://lagatar.in/ajsus-justice-march-on-seven-point-demands-sudesh-mahato-said-government-failed-to-fulfill-its-promises/">सात

सूत्री मांगों को लेकर आजसू का न्याय मार्च,  सुदेश महतो ने कहा-सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल )

अभियान चलाकर गांव में पहुंचने का प्रयास कर रही है राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी 

सदस्यों का कहना है कि संगठन पहली बार इस तरह का अभियान चलाकर गांव में पहुंचने का प्रयास कर रही है. संगठन का प्रयास है कि सभी गांव में आमंत्रण पत्र पहुंचे. संगठन द्वारा लगभग सभी गांव के देवस्थान के नाम पर आमंत्रण दिया जा रहा है. जिसमें गांव के सभी लोगों का आमंत्रण निहित है. आमंत्रण पत्र वितरित करने के लिए संगठन द्वारा कई टोली बनाई है, जो लगातार इस अभियान में लगे हुए हैं. वहीं इस पूरे आयोजन पर संगठन के वरीय पदाधिकारियों की टीम निगरानी रखने के साथ स्वयं भी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं. यह आयोजन राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के लिए अभी तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित होने जा रहा है. इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/ed-raid-seal-paper-of-kanke-zone-and-fake-seal-calcutta-registrar-office-recovered-officer-khans-hideout/">ED

रेड : अफसर खान के ठिकाने से कांके अंचल का मुहर पेपर व कलकत्ता रजिस्ट्रार ऑफिस का फर्जी सील बरामद
[wpse_comments_template]