53 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक, भारत भी इस लिस्ट में शामिल

LagatarDesk : पर्सनल डेटा लीक का बड़ा मामला सामने आ रहा है. लगभग 106 देशों के 53 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. हैक डेटा को ऑनलाउन पोस्ट किया गया है. फेसबुक यूजर्स का फोन नंबर्स, फेसबुक आईडी, नाम, लोकेशन, बर्थ डेट और ईमेल आईडी लीक हुआ है. अमेरिका के 3.2 करोड़ यूजर्स, यूके के 1.1 करोड़ यूजर्स, भारत के लगभग 60 लाख यूजर्स का डेटा लीक होने की बात सामने आ रही है.

भारत में 10 दिनों के अंदर दूसरा मामला

भारत में 10 दिनों के अंदर यह  दूसरा ऐसा मामला है, जहां किसी कंपनी के उपयोगकर्ता डेटाबेस के लीक होने के दावे किये जा रहे हैं. हाल ही में गुड़गांव में मोबाइल भुगतान और डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं के विवरण कथित रूप से लीक हो गये थे. लीक किये गये डेटा को डार्कवेब पर बेचा जा रहा था.

2019 में भी फेसबुक यूजर्स का डेटा हुआ था लीक

बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स के डेटा में कई निजी जानकारियां भी शामिल हैं. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि  साल 2019 में भी करोड़ों यूजर्स का डेटा फेसबुक सर्वर से लीक हुआ था. यूक्रेन के एक सुरक्षा अनुंसधानकर्ता ने दिसंबर 2019 में बताया था कि 26 करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है. लेकिन इसे ठीक कर दिया गया था. लोगों की जानकारी की सुरक्षा को लेकर फेसबुक पर कई साल से सवाल उठते रहे हैं. सोशल मीडिया कंपनी ने 2018 में फोन नंबर के जरिये यूजर के खातों को खोजने की सुविधा बंद कर दी थी. इसे भी पढ़े :RBI">https://english.lagatar.in/rbi-monetary-policy-committee-meeting-starts-today-final-decision-will-be-on-april-7/45523/">RBI

की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 7 अप्रैल को होगा अंतिम निर्णय

हैकर्स धोखाधड़ी के लिए कर सकते हैं डेटा का इस्तेमाल

इजरायली साइबरक्राइम इंटेलीजेंस फर्म हडसन रॉक के को-फाउंडर एलन गल ने इस लीक के बारे में पता लगाया. एलन गल ने कहा कि साइबर क्रिमिनल्स के लिए ये बहुत अहम जानकारी है, जिसे ऑनलाइन लीक किया जा चुका है. सभी यूजर्स का डेटा ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध है. इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. इसका इस्तेमाल हैकर्स धोखाधड़ी के लिए कर सकते हैं. https://english.lagatar.in/actress-bhumi-pednekar-also-became-corona-positive-alia-bhatts-health-has-improved/45553/

https://english.lagatar.in/stock-market-outcry-sensex-breaks-1400-points-investors-lose-4-lakh-crores/45565/

https://english.lagatar.in/koderma-forest-worker-shot-dead-police-involved-in-investigation/45558/

https://english.lagatar.in/rmc-without-mayor-deputy-mayor-for-the-first-time-councilors-will-have-a-high-level-meeting-with-the-secretary-level-officer/45563/