Ranchi : शहर के कोर्रा बाबूगांव चौक समीप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती एवं मातृ सम्मेलन पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणम संस्था की स़ंस्थापिका शेफाली गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई. इस अवसर विद्यालय के प्रबंधन टीम द्वारा सहृदय स्वागत एवं बच्चों ने अतिथि वंदन किया. शेफाली गुप्ता ने महारानी अहिल्याबाई होलकर की बुद्धिमत्ता, साहस और सामाजिक सुधार पर विशेष चर्चा की. वर्तमान दौर में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की. कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन दर्शन, कुशल प्रशासन एवं लोक कल्याणकारी कार्य युगों तक प्रेरणादायी बना रहेगा. उन्होंने बेटियों को आत्मरक्षा के लिए कई तरह का प्रशिक्षण देने की घोषणा की. साथ ही कौशल एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया. समारोह में डॉक्टर ब्रज कुमार, गंगाधर दुबे, अनूप भाई वर्मा, नागेन्द्र वर्मा, मनोज कुमार सिंह, सत्यभामा, महेंद्र कुमार, पम्मी देवी, शिक्षक, अभिभावक, बेटियां एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -अबुआ">https://lagatar.in/3533-families-of-ranchi-got-permanent-houses-under-abua-awas-yojana-they-took-home-the-housewarming-ceremony/">अबुआ
आवास योजना से मिला पक्का घर, रांची के 3533 परिवारों ने किया गृह प्रवेश