कोडरमा DC ने कोविड को लेकर की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

एंबुलेंस मैनेजमेंट कोषांग का गठन

Koderma: कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने बुधवार को जिले में कोविड नियंत्रण के लिए बनाए गए विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट कोषांग से जिले के कुल उपलब्ध खाली बेड की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस कोषांग के पदाधिकारी प्रतिदिन स्वयं शिफ्टवार जाकर प्रत्येक हॉस्पिटल में खाली बेड की स्थिति का जायजा लें. यदि हॉस्पिटल प्रबंधन का रिपोर्ट एवं वास्तविक रिपोर्ट में अंतर आता है तो उस पर आवश्यक कार्रवाई करें.

उन्होंने सीएस डॉ एबी प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कहा कि कोई भी पदाधिकारी या कर्मी को ड्यूटी आवंटित करने में भेदभाव नहीं किया जाएगा. सभी वरीय चिकित्सा पदाधिकारी खुद जाकर कोविड केयर सेंटर एवं डीसीएचसी का जायजा लेंगे. DC ने कहा कि सरकार द्वारा तय शुल्क से ज्यादा कोई भी निजी हॉस्पिटल मरीज से वसूली नहीं कर सकता है. आपदा के समय मानवहित में सभी निजी अस्पताल को आगे बढ़कर नेक कार्य करना चाहिए.

होम आइसोलेशन में मेडिकल किट मिलेगा

बता दें कि जरूरत के अनुसार एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त ने एंबुलेंस मैनेजमेंट कोषांग का गठन किया है. यह कोषांग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि किसी मृतक के परिवार या गंभीर स्थिति के मरीज को एंबुलेंस की आवश्यकता है तो वह अविलंब एंबुलेंस वहां भेजे. कहा कि वह हर हाल में सुनिश्चित करें कि कम से कम 24 घंटे के अंदर होम आइसोलेशन के मरीज तक आवश्यक मेडिकल किट पहुंच जाए. उपायुक्त ने कोविड टेस्टिंग में भी तेजी लाने का निर्देश दिए, ताकि ससमय पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर उनका समय पर समुचित इलाज किया जा सके.