Dhanbad: होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है. कोविड मरीजों को उचित उपचार एवं समय-समय पर परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से DMFT PMU और DCIP इंटर्न द्वारा मोबाइल ऐप विकसित किया गया है.
प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार
भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
DC उमा शंकर सिंह ने बताया कि कई बार होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों की निगरानी, उन्हें उचित उपचार तथा परामर्श उपलब्ध कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी संदर्भ में डीएमएफटी पीएमयू एवं डीसीआईपी इंटर्न्स द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों के लिए मोबाइल ऐप विकसित किया गया है. इससे मरीजों को काफी मदद मिलेगी.
ऐप से मरीजों की निगरानी होगी
कहा कि इस ऐप से समय-समय पर मरीजों के शरीर का तापमान, ऑक्सीजन लेवल, दवाइयों से संबंधित परामर्श और खानपान की निगरानी की जाएगी. मरीजों को दवाई लेने, व्यायाम करने, विश्राम करने और कोविड के संबंध में अलर्ट दिया जाएगा. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर इस मोबाइल ऐप के माध्यम से मरीज ऑनलाइन विशेषज्ञ चिकित्सकों से संवाद कर परामर्श ले सकेंगे.
डीसी ने कहा कि वर्तमान में 45 वर्ष से कम उम्र के बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दी जाती है. मरीजों की सुविधा के लिए ही इस मोबाइल ऐप को विकसित किया गया है.