Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज तीन अहम मुद्दों पर बैठक की. उन्होंने अधिकारियों के साथ टीबी मुक्ति अभियान, मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक प्लान और सावन माह की तैयारी की समीक्षा की.
टीबी मुक्त रांची का रोडमैप तैयार
टीबी को लेकर जिला टास्क फोर्स की मीटिंग में डीसी ने कहा कि हमें हर जरूरतमंद तक पहुंचना है. 1 जुलाई से शुरू हुए टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि हर ब्लॉक और शहरी इलाके में घर-घर जाकर टीबी की जांच की जा रही है.
झुग्गी, अनाथालय, जेल, मजदूर बस्ती से लेकर बुजुर्ग और डायबिटीज/एचआईवी मरीजों तक पर खास फोकस है. डीसी ने आज खुद मरीजों को फूड बास्केट दिये.
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि झोलाछाप डॉक्टरों पर नजर रखें और लोगों को जागरूक करें कि टीबी लाइलाज नहीं है.
मुहर्रम को लेकर रांची में ट्रैफिक प्लान लागू
6 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह 10 बजे से जुलूस खत्म होने तक कई रास्तों पर गाड़ियों का चलना बंद रहेगा.
किशोरी यादव चौक से शहीद चौक
सुभाष चौक से महावीर मंदिर
चडरी तालाब, प्लाजा चौक, सुजाता चौक से मेन रोड
कर्बला चौक, कडरू, राजेन्द्र चौक के रास्ते
कई आंतरिक गली-मोहल्लों से मेन रोड की ओर जाने वाली सड़कें भी बंद रहेंगी.
लोगों से अपील है कि रूट चेक करके ही घर से निकलें.
पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक में डीसी ने निर्देश दिये.
सरकारी पूजा के बाद सुबह 3:30 बजे से आम भक्तों के लिए मंदिर खोला जाएगा.
जल चढ़ाने के लिए अरघा सिस्टम लगाया जाएगा
हर सोमवार को मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा.
सुरक्षा, बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी मुस्तैद.
खोया-पाया सेंटर और साउंड सिस्टम भी रहेगा.
मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटेगा और असामाजिक तत्वों पर सख्ती रहेगी.
खर्चों और कार्य योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया.