के गावां प्रखंड स्थित माल्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन सेंटर को पुनः चालू करने को कहा. इस संबंध में उन्होंने गावां बीडीओ मधु कुमारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://english.lagatar.in/bermo-mistry-dies-due-to-electric-current-in-ccl-dhori-of-coalchanchal/46687/">बेरमो:
कोयलांचल के सीसीएल ढोरी में बिजली का करंट लगने से मिस्त्री की मौत प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीडीसी ने बीडीओ मधु कुमारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार के साथ बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो उसे माल्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखें. होम आइसोलेशन सेंटर में कोई भी नहीं रहता है. लोग नियम का पालन नहीं करते हैं. सभी बाहर घूमते नजर आते हैं. इसे भी पढ़ें- BECIL">https://english.lagatar.in/becil-vacancies-for-various-posts-8th-pass-candidates-will-also-be-able-to-apply/46490/">BECIL
ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, 8वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन
सेंटर में डॉक्टर और एएनएम रहेंगे
इसे देखते हुए माल्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसमें गावां तीसरी व देवरी प्रखंड के कोविड संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया जाएगा. सेंटर में डॉक्टर, एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. यहां उनका चेकअप किया जायेगा. ऑक्सीजन की व्यवस्था भी रहेगी. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://english.lagatar.in/ramgarh-police-revealed-mahesh-murder-case-one-arrested/46663/">रामगढ़पुलिस ने महेश हत्याकांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार https://english.lagatar.in/coaching-institutes-should-not-remain-in-confusion-instructions-are-not-to-be-closed-colleges-iti-and-library-will-remain-open/46689/
https://english.lagatar.in/rajesh-kumar-sharma-becomes-education-secretary-himani-pandey-secretary-department-of-food-supplies-learn-and-which-ias-officers-were-transferred/46707/
https://english.lagatar.in/all-the-wards-in-rims-are-full-there-is-not-a-single-bed-for-corona-patients/46720/