Banka: रेलवे ट्रैक पर मां और पुत्र की लाश मिलने से सनसनी मच गई. मामला कटोरिया का है, जहां सास से विवाद कर घर से निकली सुनीता देवी और पांच वर्षीय पुत्र रंजन की लाश मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिली. मृतका की पहचान उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका राजेश यादव की दूसरी पत्नी थी. जिसमें मात्र इकलौता पुत्र रंजन कुमार था. इससे पहले की पत्नी में एक पुत्र दीपक कुमार 22 वर्ष एवं पुत्री खुशबू कुमारी 14 वर्ष है. बताया कि पुत्री की जन्म देने के बाद पहली पत्नी का देहांत हो गया था. उसके बाद थाना क्षेत्र के सलैया गांव में राजेश ने दूसरी शादी सुनीता से की. राजेश ने बताया कि सोमवार को सास पुतोह में बहस हुई थी. फिर सुबह मां के साथ वह धान खेत बहियार चले गए. शाम जब घर लौटे तो पत्नी व बच्चा घर में नहीं देखकर काफी खोजबीन किये. बावजूद पता नहीं चला. सुबह जब ग्रामीणों द्वारा शोरगुल सुनाई दी तो हमलोग ट्रेन के पटरी पर आकर देखे तो रेलवे ट्रैक पर दोनों का शव था. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/important-decision-of-the-bench-of-9-judges-of-supreme-court-government-cannot-acquire-every-private-property/">सुप्रीम
कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं [wpse_comments_template]