Nawada: गांव में घर में तीन महिलाओं के शव मिले. घटना गुरुवार की जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के भलुआई गांव की है. गांव में संदिग्ध अवस्था में तीन महिलाओं का शव पुलिस ने बरामद किया. घर में कोई नहीं था. बंद घर से दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कौवाकोल थाने की पुलिस और पकरीबरावां के डीएसपी पहुंचे और सभी शवों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की शिक्षिका समेत तीन महिला की संदेहास्पद मौत हुई है. मृत महिलाओं की पहचान शबाना खातून, मंजु खातून और अफसना खातून, उर्फ राजू खातून के रूप में की गई है. तीनों एक ही परिवार के लोग हैं. अफसना और शबाना की मां मंजु खातून हैं. वहीं, अफसना शिक्षिका हैं. घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं था. डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है. तीनों महिलाओं की मौत कैसे हुई है? फिलहाल पूरी मामला की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही पूरे मामला स्पष्ट हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें - बालूमाथ">https://lagatar.in/balumath-acb-arrested-panchayat-sevak-while-taking-five-thousand-rupees-bribe/">बालूमाथ: ACB ने पंचायत सेवक को पांच हजार घूस लेते किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]