पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी रामगढ़ पुलिस

Ramgarh: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र स्थित कच्चुदाग गांव के समीप जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. बताया जा रहा है कि युवक विक्षिप्त है. जिसका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है. मृतक की पहचान 31 वर्षीय कैलाश बेदिया, पिता पाथो बेदिया कच्चुदाग निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कैलाश बेदिया 8 अप्रैल 2021 से लापता था. जिसकी परिजनों ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. लिहाजा युवक के पिता राथो बेदिया ने 11 अप्रैल को बरकाकाना थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-09-at-20.29.49-1.jpg"

alt="" class="wp-image-62067" width="1016" height="677"/>
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रविवार को कच्चुदाग के समीप घने जंगल में ग्रामीणों ने युवक का शव लटकता हुआ पाया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बरकाकाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरकाकाना ओपी प्रभारी रौशन कुमार  दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवाया. उसके बाद शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर बरकाकाना पुलिस मामले में पूछताछ करते  जांच में जुट गई है. बरकाकाना ओपी प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या मामला प्रतीत हो रहा है. लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की अभी पड़ताल कर रही है.