Giridih: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में बस की चपेट में आकर एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग लेकर चतरो-चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव निवासी उमेश तुरी के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि उमेश तुरी अपनी बेटी का विवाह तय करने चतरो आया हुआ था. रिश्ता तय होने के बाद वह साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिवम नामक बस संख्या-WB 29 B-1203 की चपेट में आकर उमेश बुरी तरह जख्मी हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों के फोन करने के बाद कुछ ही देर में एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुँच गई. लेकिन तब तक घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.
इधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग को चतरो में जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल चतरो पहुँचे और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया. फिलहाल उचित मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि उमेश तुरी अपने घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गये हैं.
देखिए वीडियो-