Ranchi : राज्य में कोरोना महामारी भयावह रूप लेती जा रही है. सरकारी व निजी क्षेत्र में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसमें राज्य सचिवालय भी शामिल हैं. दो दिन पहले सचिवालय से सैंकड़ों की संख्या में कोरोना मरीज मिले थे. वहीं आज यानी सोमवार को कृषि विभाग में 17 मरीज संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा एक प्रशासनिक अधिकारी रजनीश समद की कोरोना से मौत हो गयी है. ये अधिकारी कॉमर्शियल टैक्स विभाग में कार्यरत थे.
डीसी संग बातचीत कर बन्ना गुप्ता ने दिये अहम निर्देश
कोरोना का प्रभाव देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेपाल हाउस में स्वास्थ्य सचिव के.के.सोन सहित कई आला अधिकारियों संग एक आपात बैठक की है. इससे पहले रविवार देर शाम मधुपुर से रांची पहुंचकर विभागीय मंत्री ने वैसे सभी जिले, जहां कोरोना केस ज्यादा हैं, वहां के डीसी से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने स्थिति की जानकारी ली और बेड की इंतजाम, दवाइयों की स्थिति समेत अन्य विषयों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सोमवार को उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमे राज्य में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई.
राज्य में 1500 रेमडेसिविर इंजेक्शन आया, 50 प्रतिशत निजी हॉस्पिटलों में बेड रिजर्व करने का निर्देश
रविवार को बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बातचीत की. इस दौरान दवा उपलब्ध कराने का आग्रह उन्होंने केंद्रीय मंत्री से किया था. इसी कड़ी में आज 1500 इंजेक्शन झारखंड को मिला है. बढ़ते मरीजों की स्थिति देखते हुए बन्ना गुप्ता ने राज्य में चल रहे स्किल इंडिया सेंटर के रेसिडेंशियल केंद्रों को भी कोविड सेंटर के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि स्थिति की समीक्षा कर उपलब्धता का आकलन करें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बेड के रूप में इस्तेमाल किया जा सके. मंत्री ने बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि सभी प्राइवेट अस्पताल को 50% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करना सुनिश्चित करें. इस बाबत स्वास्थ्य सचिव ने सभी डीसी को निर्देश दे दिया है.