पुलिस की हिरासत में इलाज करा रहे डकैती के आरोपी की मौत

Dhanbad: पुलिस की हिरासत में एक आरोपी की मौत हो गई है. डकैती के मामले में पकड़े गये आरोपी हैदर अली की पुलिस की हिरासत में इलाज के दौरान रविवार को झरिया के प्रसाद नरसिंग होम में मौत हो गई. आपको बता दें कि धनबाद झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुरूँगा बेल धौड़ा निवासी संतोष सिंह के घर पर शनिवार की देर रात 7 से 8 की संख्या में डकैतों ने धावा बोला था. लेकिन गृहस्वामी संतोष सिंह की दिलेरी के कारण डकैतों के मंसूबे पर पानी फिर गया था. और उसे उल्टे पांव बदमाशों को भागना पड़ा था. जिसमें से एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

डकैती की वारदात का घटनाक्रम

इधर भागने के क्रम में डकैतों ने संतोष सिंह पर गोली भी चलाई थी. जो संतोष सिंह के पैर में लगी थी. बावजूद इसके संतोष सिंह ने हार नहीं मानी और अपने परिवार और स्थानीय लोगों की मदद से एक डकैत को पकड़ लिया. जिसका नाम हैदर अली था और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद अलकडीहा ओपी की पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पहुंची और हैदर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. इसके बाद अलकडीहा पुलिस हैदर को बेहतर इलाज के लिए रविवार को पास के प्रसाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहाँ इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई.