बड़कागांव गोलीकांड मामले में 19 फरवरी से शुरू होगी बहस

Ranchi: बड़कागांव गोली कांड मामले में 19 फरवरी से बहस शुरू होगी. इस मामले में आरोपियों के बयान दर्ज हो गया है. अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने बहस शुरू करने का आदेश दिया हैं. इस मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी समेत 23 को आरोपी बनाया गया है. बड़कागांव गोलीकांड मामले में 16 केस दर्ज किए गए थे, जिसमें 13 मामलों में कोर्ट का फैसला आ चुका हैं. हाईकोर्ट ने जुलाई 2022 में मामले की सीआइडी जांच का आदेश दिया था. ढेंगा गोलीकांड से जुड़े दो मामले बड़कागांव थाना कांड संख्या 167/2015 और 214/2016 को सीआइडी जांच का आदेश दिया था. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/number-of-electricity-consumers-increases-to-57-lakhs-rs-1035-69-crore-will-be-spent-to-reduce-losses/">बिजली

उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 57 लाख पार, नुकसान कम करने के लिए 1035.69 करोड़ होगा खर्च
[wpse_comments_template]