कैबिनेट मीटिंग में फैसला, मोदी सरकार ने जाति जनगणना पर लगाई मुहर

NewDelhi : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बुधवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मोदी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. श्री वैष्णव जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर हमला किया. कहा कि जाति जनगणना को कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए इस्तेमाल किया.  केंद्रीय मंत्रिमंडल(CCPA ) के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए  अश्विनी वैष्णव ने कहा, कांग्रेस की सरकारों ने जाति जनगणना का विरोध किया है. कांग्रेस ने प्रस्ताव के बावजूद सिर्फ सर्वे कराया. कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए इसका उपयोग किया. कई राज्यों ने जातिगत जनगणना की है, जिससे भ्रांति फैली है. जाति की गणना मूल जनगणना में शामिल होनी चाहिए. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि किसानों के हित में सरकार ने कई बड़े फैसले लिये गये हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. यह बेंचमार्क मूल्य है, जिससे नीचे इसे नहीं खरीदा जा सकता है. अश्विनी वैष्णव ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22,864 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शिलांग से सिलचर तक (166.8 किलोमीटर लंबे 4 लेन) हाइवे हाई-स्पीड कॉरिडोर राजमार्ग को मंजूरी दी है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-attacks-pm-modi-over-26-11-mumbai-attacks/">कांग्रेस

ने 26/11 के मुंबई हमले को लेकर पीएम मोदी पर ह्ल्ला बोला