Ranchi: मैनहर्ट कंपनी ने पूर्व मंत्री और जमशेदपुर के विधायक सरयू राय के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में मानहानि का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. मैनहर्ट ने अपनी याचिका में कहा है कि सरयू राय की वजह से कंपनी विवादित हो रही हैं. जिसके कारण कंपनी को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. सरयू राय बिना किसी ठोस आधार के मेसर्स मैनहर्ट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को विवादित बनाते हुए बार-बार मुद्दा उठाते रहे हैं. इससे कंपनी की छवि खराब हो रही है. कंपनी ने सरयू राय के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करते हुए सिविल कोर्ट रांची में मुकदमा दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें - Paris">https://lagatar.in/paris-olympics-indian-hockey-team-won-bronze-repeated-52-years-old-history/">Paris
Olympics : भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, दोहराया 52 साल पुराना इतिहास [wpse_comments_template]