रक्षा सचिव पीएम मोदी से मिले, एयरचीफ मार्शल ने कहा, राफेल तैयार हैं

NewDelhi : रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह आज सोमवार को पीँएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. इससे पूर्व रविवार को एयर चीफ मार्शल और शनिवार को नेवी चीफ ने पीँएम से मिले थे. खबरों के अनुसार वायुसेना प्रमुख ने कल प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने पीएम को बताया कि हमारी एयर फोर्स अलर्ट है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सीमा पर हमारा डिफेंस नेटवर्क पूरी तरह सक्रिय है. फाइटर जेट राफेल तैयार हैं. इस बीच खबर आयी है कि सुरक्षा बलों ने आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकाने पर रेड की. यहां पांच IED, वायरलेस सेट सहित कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. पुंछ के सुरनकोट में मारहोट गांव में यह ठिकाना मिला. सुरक्षा बलों का मानना है कि यहां आतंकी आकर छिपते रहे हैं. विस्फोटक सामग्री की बरामदगी के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल सहित जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इन जेलों में कई आतंकी बंद हैं. कहा जाता है कि य़े आतंकी हमलों में मदद करते हैं . जान लें कि रविवार को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे पाकिस्तान की  कायराना हरकत करार दिया. कहा कि देश इस  हमले को कभी नहीं भूलेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब पाकिस्तान को दिया  जायेगा. इसे भी पढ़ें :  J&K">https://lagatar.in/jk-terrorist-hideout-exposed-in-poonch-many-items-including-5-ieds-recovered/">J&K

: पुंछ में आतंकी ठिकाने का खुलासा, 5 IED समेत कई सामान बरामद