रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन

New Delhi :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गये हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से  70 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. सोमवार को रक्षा मंत्री ने ट्विटर के जरिए बताया, मैं आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं. होम क्वारंटाइन में हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करा लें.

कोरोना के कोई बड़े लक्षण नहीं हैं

रक्षा मंत्री ने कहा कि वह अपने घर पर क्वारंटाइन हैं और उनमें कोरोना के कोई बड़े लक्षण नहीं हैं. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आये हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं." इसे भी पढ़ें -  7th">https://lagatar.in/7th-pay-commission-decision-on-18-months-outstanding-arrears-this-month-rs-2-lakh-will-be-transferred-to-the-account/">7th

Pay Commission: 18 महीने के बकाया एरियर पर फैसला इसी माह, खाते में ट्रांसफर होंगे 2 लाख रुपये
[wpse_comments_template]