रक्षा मंत्रालय: हाई लेवल मीटिंग,सेना, नौसेना, वायु सेना हाई अलर्ट पर

NewDelhi : : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्रालय में आज बुधवार को हाई लेवल मीटिंग हुई. मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित अन्य मौजूद थे. उच्च स्तरीय बैठक के बाद देश की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की खबर है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी भी बैठक में मौजूद थे. उन्होंने पहलगाम , जम्मू और कश्मीर और आसपास के इलाकों में आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दी. बैठक के बाद सेना, नौसेना और वायु सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भारतीय सेना को पाकिस्तान बॉर्डर पर पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश जारी किये गये हैं. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी. आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी. आतंकी हमले के बाद कल मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले पर गहरी पीड़ व्यक्त करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों पर कायरतापूर्ण एवं निंदनीय हमला करार दिया था. राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक्स पर पोस्ट कर कहा, पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुखी हूं. निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं मिनी स्विट्जरलैंड माने जाने वाले पहलगाम के निकट बैसरन घास के मैदान में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शहीद होने की खबर है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. वे अंतिम संस्कार के लिए करनाल रवाना होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि संदिग्ध आतंकियो की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है. उनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ थे.सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किये हैं. इसे भी पढ़ें : पहलगाम">https://lagatar.in/pahalgam-amit-shah-reached-the-spot-said-terrorists-will-not-be-spared/">पहलगाम

: अमित शाह घटना स्थल पर पहुंचे, कहा, आतंकी बख्शे नहीं जायेंगे