दिल्ली विस चुनाव : राहुल गांधी ने कहा , भाजपा-आरएसएस संविधान को नष्ट कर रहे हैं..., केजरीवाल पर भी बरसे

राहुल गांधी ने कहा,  महंगाई चरम पर है,  क्या आपने कभी पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल को अडानी के बारे में कुछ कहते हुए देखा है? हमें अरबपतियों का देश नहीं चाहिए.  NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की इंट्री हो गयी. उन्होंने सीलमपुर में कांग्रेस की रैली को संबोधित किया. जय बापू, जय भीम, जय संविधान नाम से आयोजित  रैली में राहुल गांधी  भाजपा और आम आदमी पार्टी पर बरसे. राहुल गांधी ने कहा,  महंगाई अपने चरम पर है. गरीब लोग और गरीब होते . पूछा कि  क्या आपने कभी पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल को अडानी के बारे में कुछ कहते हुए देखा है? हमें अरबपतियों का देश नहीं चाहिए. 

अंबानी और अडानी जैसे लोगों ने पूरे देश को खरीद लिया है

राहुल गांधी  ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं.  वे नफरत फैला रहे हैं. हमने संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की यात्रा की, प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और आरएसएस हर दिन डॉ. बीआर अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं. देश में केवल प्यार ही नफरत को हरा सकता है. मैं ऐसा भारत नहीं चाहता जहां अरबपति कुछ भी कर सकें. अंबानी और अडानी जैसे लोगों ने पूरे देश को खरीद लिया है और सभी व्यवसायों को नियंत्रित कर लिया है.

क्या आपको वो दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री थीं?

राहुल गांधी ने जनता से पूछा, क्या आपको वो दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री थीं?  अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार मुक्त बनायेंगे. दिल्ली में इतना प्रदूषण है. क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया?  अरविंद केजरीवाल उसी तरह प्रचार करते हैं जैसे पीएम मोदी करते हैं और लोगों से झूठे वादे करते हैं.

सीलमपुर में हमेशा से ही कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक रहा है

माना जाता है कि सीलमपुर में हमेशा से ही कांग्रेस का एक बड़ा वोट बैंक रहा है. यहां से आज कांग्रेस अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत कर अपने परंपरागत मतदाताओं को वापस अपने पाले में करने की जुगत में है, जो खिसक कर  आम आदमी पार्टी की ओर चले गये हैं.   माना जा रहा है कि यदि कांग्रेस आक्रामक अंदाज में इस विधानसभा चुनाव को लड़ती है,तो निश्चित ही इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाकर दिलचस्प बना सकती है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3