निशिकांत दुबे ने संसद परिसर में मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि लेडी माउंट बेटेन के इशारे पर भारत और पाकिस्तान दो देश बने. बोफोर्स में क्वात्रोची ने पैसा लिया उसको इन्होंने(गांधी परिवार) भगा दिया. भोपाल गैस कांड में एंडरसन की इतनी बड़ी भूमिका थी कि भोपाल आज भी कराह रहा है, उसको इन्होंने भगा दिया. कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, पीओके हम आज भी वापस नहीं ला पा रहे हैं, गांधी परिवार से बड़ा देशद्रोही इस देश में कौन है. राहुल गांधी को दूसरा देशद्रोही दिखता है, जो खुद देशद्रोही है, जिसका परिवार देशद्रोही है. यह इतिहास है, मैं कोई नहीं बात नहीं कह रहा हूं. इसे भी पढ़ें : नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-congresss-anger-on-the-seventh-sky-said-rahul-do-whatever-you-have-to-do-we-are-not-afraid-of-narendra-modi/">नेशनललेडी माउंटबेटन के कारण भारत का बँटवारा करने वाला परिवार,भोपाल गैस कांड के अपराधी एंडरसन को भगाने वाला परिवार,चीन को भारत भूमि देने वाला,जम्मू कश्मीर के आधे हिस्से को पाकिस्तान को देने वाला,बोफ़ोर्स कांड के कवातरोची को भगाने वाला देश द्रोही परिवार ? शर्म करो https://t.co/5qZ9x7Dtzk
">https://t.co/5qZ9x7Dtzk">https://t.co/5qZ9x7Dtzk
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August">https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1554878741163429888?ref_src=twsrc%5Etfw">August
3, 2022
हेराल्ड केस : कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोले राहुल, जो करना है कर लो…हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल पर हल्ला बोला
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज मीडिया के समक्ष कहा कि तिरंगा किसी व्यक्ति या परिवार का नहीं है. यह दिल का नहीं बल्कि देश का है. भाजपा चाहेगी कि राहुल गांधी भी देश का तिरंगा अपने हाथों में लें. पात्रा ने कहा कि राहुल एवं कांग्रेस को तिरंगा पर राजनीति बंद करनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस तिरंगे का सम्मान करती है कि नहीं, यह उसे देश को बताना चाहिए. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-supreme-court-tells-election-commission-dont-take-any-decision-on-shinde-factions-application-yet-relief-to-uddhav-thackeray/">महाराष्ट्रसंकट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, अभी शिंदे गुट की अर्जी पर कोई फैसला न करें, उद्धव ठाकरे को राहत
राहुल ने आरएसएस पर साधा था निशाना
राहुल गांधी ने बुधवार को आरएसएस का नाम लिये बिना उसे देशद्रोही संगठन कहा था. हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर भाजपा पर हल्ला बोलते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी साथियों से मिलकर बहुत खुशी हुई. इतिहास गवाह है, हर घर तिरंगा... मुहिम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया. ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाये और आज भी नहीं रोक पायेंगे.