दिल्ली : 74वें जन्मदिन पर लालू यादव ने काटा केक, मीसा भारती ने साझा की तस्वीरें

Delhi :  बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन है. लालू यादव ने कई सालों के बाद अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाया है. लालू यादव ने बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में केक काटा. और पत्नी राबड़ी देवी ने उन्हे केक खिलाया. जिसकी तस्वीरे बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहां कि  पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa ji!! https://twitter.com/MisaBharti/status/1403071905045696512

बता दें कि मीसा भारती के तस्वीरें साझा करते ही. लालू के जन्मदिन की बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ. शुक्रवार सुबह से ही लालू के फैंस उन्हे जन्मदिन की बधाई दे रहे है. राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं ने अपने पार्टी प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी. बिहार में आरजेडी के द्वारा जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम किये जाते है. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की जा रही है. इसे भी पढ़ें - पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/congress-protests-across-the-country-today-against-the-prices-of-petrol-and-diesel/86509/">पेट्रोल-डीजल

की कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को साइकिलें भेजीं

काफी लंबे समय के बाद लालू परिवार संग मना रहे जन्मदिन

बतां दें कि करीब 3 साल चारा घोटाला मामले में सजा काटने के बाद लालू यादव अभी जमानत पर है. जमानत मिलने के बाद कुछ दिन पहले ही वो जेल से रिहा हुए है. तब से वो इपने बेटी मीसा भारती के आवास में उनके साथ ही रह रहे है. फिलहाल कोरोना माहामारी को देखते हुए दिल्ली में रहेंगे. वह अस्वस्थ हैं जिसके कारण उन्हें पटना नहीं लाया गया है. इसे भी पढ़ें -रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-the-parent-union-expressed-its-gratitude-to-the-chief-minister-for-the-cancellation-of-the-10th-12th-examination/86508/">रामगढ़

: 10 वीं- 12 वीं की परीक्षा रद्द होने पर अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

तेजप्रताप लगायेंगे 74 पौधे

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना में ही अपने पिता का बर्थडे मनायेंगे. इस उपलक्ष्य में वो 74 पौधे लगाएंगे, और आरजेडी के पटना कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है. जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा 200 यूनिट ब्लड दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-11-june-jac-10th-12th-exam-canceled-one-death-due-to-thanka-two-jawans-found-intoxicated-suspended-75-kg-opium-recovered/86451/">सुबह

की न्यूज डायरी |11 जून | जैक 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द | ठनका से एक की मौत| नशे में मिले दो जवान निलंबित | 75Kg अफीम बरामद | सुशांत के पिता की अर्जी खारिज | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |