केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ईडी, देशभर में आप का प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी

NewDelhi :   दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च देर रात गिरफ्तार किया. ईडी आज शुक्रवार को केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी. कोर्ट से ईडी केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है. एजेंसी अदालत से बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) की नेता के. कविता समेत अन्य गिरफ्तार आरोपियों व गवाहों की केजरीवाल से आमना-सामना कराने की इजाजत मांग सकती है. जिसका केजरीवाल के वकील विरोध कर सकते हैं.

देशभर में आप का प्रदर्शन, बीजेपी ऑफिस का करेगी घेराव

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी का देशभर में विरोध प्रदर्शन है. आप कार्यकर्ता सुबह 10 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेंगे. इधर पुलिस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ा दी है. एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों ने बैरिकेडिंग लगा दी है.

10वें समन के बाद ईडी ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार

मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था. लेकिन वे पेश नहीं हुए और उन्होंने समन को गैरकानूनी करार दिया. इसके बाद ईडी ने केजरीवाल को  21 दिसंबर 2023, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 21 मार्च को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. इस बीच केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की. कोर्ट ने ईडी से सबूत मांगे और फिर केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद ईडी की टीम 10वां समन लेकर शाम 7 बजे केजरीवाल के आवास पर पहुंची. करीब दो घंटे के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ईडी मुख्यालय ले गयी. [wpse_comments_template]