दिल्ली पुलिस पर सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप, आप ने वीडियो शेयर किया

New Delhi : दिल्ली पुलिस पर मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर पुलिस सिसोदिया को लेकर जा रही है. इसी दौरान मीडियाकर्मी सिसोदिया से केंद्र सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश के बारे में पूछने लगते हैं. सिसोदिया इसका  जवाब देते हैं. तभी  पुलिस उन्हें खींचकर ले जाती है.   नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मनीष सिसोदिया को  राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया

दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा, क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है

जारी किये गये इस वीडियो के कैप्शन में पार्टी ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस  को शर्म आनी चाहिए. दिल्ली पुलिस की मनीष सिसोदिया जी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई? मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, हमने नियमों के तहत काम किया

आप की तरफ से आरोपों का जवाब दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिया है. लिखा कि राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है. वीडियो में पुलिस का जो एक्शन दिखाई दे रहा है, वह सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था. कस्टडी में रहते हुए आरोपी का मीडिया से बातचीत करना कानून के खिलाफ है.

सुकेश का वीडियो शेयर कर लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाया

म आदमी पार्टी द्वारा वीडियो पोस्ट किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस सुकेश को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही है. इस दौरान सुकेश मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाता है, लेकिन पुलिस उसे नहीं रोकती है. लोगों ने कहा, दिल्ली पुलिस का यह रवैया दोहरा चरित्र दर्शाता है. [wpse_comments_template]