जमशेदपुर महिला विवि के कल्चरल विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग

Jamshedpur (Ratan Singh) : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की प्राध्यापक एवं खेलकूद प्रशिक्षिका शांति मुक्ति बारला के निधन के बाद उनके परिजनों को दस लाख मुआवजा देने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कुलपति को एक पत्र लिखा है. इसमें मृत शिक्षिका के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और शोक सभा के दिन नृत्य करवाने वाले कल्चरल विभाग के अध्यक्ष सनातन दीप पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-geography-department-of-karim-city-college-organized-a-webinar/">जमशेदपुर

: करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग ने किया वेबिनार का आयोजन

मुआवजा के साथ ही बेटी को नौकरी देने की मांग

दीपक पांडेय ने बताया है कि कई वर्षो तक जमशेदपुर महिला विवि में खेलकूद (एथलेटिक) में अपना योगदान दे रही शांति मुक्ति बारला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में वे अकेले ही कमाने वाली थी. ऐसे में शिक्षिका की मृत्यु के उपरांत झारखण्ड सरकार उनके परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करें. दस लाख मुआवजा के साथ ही उनकी बेटी (लीना) को नौकरी दी जाए. आजसू छात्र संघ ने पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल, खेलमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी भेजा है. दीपक पांडेय ने कहा है कि इससे पूर्व भी एक ज्ञापन जमशेदपुर महिला विवि के कुलसचिव को दिया गया था, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा है कि अगर कॉलेज खुलते ही इनपर कार्रवाई कर पदमुक्त नहीं किया गया तो आजसू छात्र संघ धरना पर बैठेगा. [wpse_comments_template]