Ranchi : झारखंड NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है. इसमें मांग की गई है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसके प्रभाव को देखते हुए विभिन्न परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए. अभ्यर्थियों की बार-बार ये मांग है कि इस कोरोना काल में परीक्षा संपन्न करवाना सही नहीं होगा. इस दौरान कई अभ्यर्थी और विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल भी नहीं हो पाएंगे. अप्रैल से होने वाली झारखंड में कई परीक्षाएं फिलहाल के लिए रद्द कर दी जाएं.
alt="" class="wp-image-51256"/>
अभी परीक्षा लेने से अभ्यर्थियों के जीवन को खतरा
2 मई से झारखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा भी होनी है. ऐसे में इस भयावह स्थिति में परीक्षा लेना अभ्यर्थियों के जीवन से खिलवाड़ होगा. ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा 23 अप्रैल से होने वाली प्राइमरी शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा रद्द की जाए. साथ ही जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाने के लिए भी ज्ञापन दिया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि एनएसयूआई की मांगों पर विचार कर जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला लिया जाए.