- पूर्वी सिंहभूम में जुलाई महीने में डेंगू का पॉजिटिविटि दर 17%
- डेंगू, चिकनगुनिया के संभावित रोगियों की रूटीन ब्लड जांच की व्यवस्था सभी सीएचसी में करने का निर्देश
यह है डेंगू का पॉजिटिविटी दर
12 से 18 अगस्त तक पूर्वी सिंहभूम में डेंगू का पॉजिटिविटी दर 18% था. इस बीच 102 मरीज मिले थे. वहीं 19 से 25 अगस्त के बीच पॉजिटिविटी दर 9% था. इस बीच 58 मरीज मिले थे. जबकि 26 अगस्त से 1 सितंबर तक 111 डेंगू के मरीज मिले और इस वक्त पॉजिटिविटी दर 15% था. वहीं 2 से 8 सितंबर के बीच 71 डेंगू के मरीज मिले और पॉजिटिविटी दर 10% रहा.कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश
इस बीच लार्वा नाशी के काम में लगे नगर निगम व नगर पालिका के लोगों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अस्पतालों के चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मियों को डेंगू की जांच और बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है. बता दें कि राज्य के तीन चिकित्सा महाविद्यालय (रिम्स, रांची, एसएनएमएमसीएच धनबाद और एमजीएम जमशेदपुर), सदर अस्पताल रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, साहिबगंज, हजारीबाग, पलामू, दुमका, गोड्डा, सिमडेगा को सेंटिनल सर्विलांस अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां डेंगू-चिकनगुनिया से पीड़ित रोगियों की मुफ्त जांच और इलाज की व्यवस्था है. इसे भी पढ़ें – चेंबर">https://lagatar.in/chamber-elections-kishore-minister-filed-nomination-with-24-candidates/">चेंबरचुनाव : 24 उम्मीदवारों के साथ किशोर मंत्री ने नामांकन दाखिल किया [wpse_comments_template]