देवघर एम्स : हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरा छात्र, हालत गंभीर

 Deoghar :  देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बड़ा हादसा सामने आया है. एम्स में एमबीबीएस 2023 बैच के 24 वर्षीय छात्र ध्रुव कुमार अपने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गये, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

 

उन्हें एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ध्रुव कुमार मूल रूप से मध्य प्रदेश के अशोक नगर के निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय देवीपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने हॉस्टल कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. एम्स प्रबंधन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी ध्रुव के परिवार वालों को दे दी है.

 

 एम्स के डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय ने स्वयं आईसीयू में भर्ती ध्रुव कुमार की हालत का जायजा लिया है. ध्रुव की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता चल सके.