देवघर : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात

Deoghar : देवघर नगर भाजपा के कार्यालय में 27 अगस्त को पीएम मोदी के मन की बात के 104वें संस्करण का सीधा प्रसारण किया गया. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर प्रधनमंत्री को सुना. 104वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने लोगों को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग, 29 अगस्त को मनाए जाने वाले तेलुगू दिवस व संस्कृत दिवस की बधाई दी. मौके पर राकेश नरोने, पंकज सिंह भदोरिया, सचिन सुल्तानिया, विजया सिंह, कमल दास, बजरंगी कुमार, इंद्रदेव सिंह, राजीव कुमार, राजू राम, पवन दास, निरंजन कुमार, सोहन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-players-of-satyam-cricket-club-tie-rakhi-to-crpf-jawans/">बेरमो

: सत्यम क्रिकेट क्लब की खिलाड़ियों ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी [wpse_comments_template]