देवघरः सारठ में ईंट लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक
Deoghar : देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के सारठ-बीरमाटी पथ पर कपसियो गांव के पास एक ईंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में चालक व ट्रक पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोट आई है. मिली जानकारी के अनुसार चितरा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव में ट्रक में ईंट लोडकर चालक देवघर ला रहा था. रास्ते में कपसियो गांव के पास हाइवा को पास देने के क्रम ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक व ट्रक पर सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.