Deoghar : रांची से दुमका जाने के दौरान 22 मार्च को देवघर पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पत्रकारों से कहा कि देवघर देश का प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है. पर्यटन स्थल बनने से यह देश के टूरिस्ट मानचित्र में शामिल हो जाएगा. पहली बार देवघर आया हूं. यहां के लोग बहुते प्यारे हैं. लोगों के स्वभाव में धार्मिक प्रवृत्ति झलक रहा है. देवघर पहुंचने पर राज्यपाल सीधे सर्किट हाउस गए, जहां उनकी अगवानी डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने की. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सर्किट हाउस में कुछ समय रुकने के बाद वे बाबा मंदिर के लिए रवाना हो गए. मंदिर के पुरोहितों ने उन्हें विधि विधान से भगवान भोलेनाथ का पूजन कराया. बाबा मंदिर में उन्हें डीसी ने स्मृति चिह्न भेंट किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=585801&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : लखराज जमीन के निबंधन व हस्तांतरण का मामला पकड़ा तूल [wpse_comments_template]