कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर देवघर निगम प्रशासक ने डीसी को लिखा पत्र

Deoghar: देशभर में फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं का आना जारी है. मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर के आस-पास भीड़ होने से यहां की बड़ी आबादी इन यात्रियों की वजह से संक्रमित हो सकती है. इस संबंध में देवघर नगर निगम के प्रशासक ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें जिलाधिकारी से जल्द ही बाबा के मंदिर पर उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-after-delhi-strict-lockdown-order-in-five-cities-of-up-people-of-ranchi-are-not-getting-water-country-on-the-verge-of-bankruptcy/52120/">Jharkhand

News | शाम की न्यूज डायरी | 19 April | दिल्ली के बाद यूपी के पांच शहरों में सख्त लॉकडाउन | रांची के लोगों को नहीं मिल रहा पानी | देश दिवालिया होने के कागार पर | इसके अलावा भी 14 खबरें व वीडियो

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-19-at-18.27.10.jpg"

alt="" class="wp-image-52180"/>

कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर निगम प्रशासक ने डीसी को लिखा पत्र

कोविड संक्रमण के तेजी से फैलाव की आशंका

पत्र में लिखा गया है कि क्षेत्र भ्रमण और सूचना के आधार पर मंदिर में रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है. विशेषकर बिहार से आने वालों की संख्या बड़ी तादात में है. लोगों के आवाजाही से मंदिर क्षेत्र के आस-पास रहने वाले लोग तेजी से संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. साथ ही लोगों की आवाजाही से कोरोना संक्रमण का फैलाव और भी तेजी से होने की आशंका जताई गई है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-complains-to-chief-electoral-officer-of-deoghar-dc-accused-of-working-in-favor-of-jmm/49901/">बीजेपी

ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की देवघर डीसी की शिकायत, JMM के पक्ष में काम करने का आरोप

बहरहाल पत्र में नगर निगम के प्रशासक ने देवघर के लोगों और बाबा मंदिर के आस-पास रहने वाले लोगों की संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं के आवागमन को नियंत्रित करने का अनुरोध किया है.

इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-civil-surgeon-said-only-god-will-save-you-neither-will-save-oxygen-nor-will-the-doctor/51216/">देवघर

सिविल सर्जन ने कहा, अब भोले बाबा ही बचाएंगे, ना ऑक्सीजन बचाएगा और ना डॉक्टर