Deoghar: जिले के विभिन्न प्रखंडों में सहिया कार्यक्रम के तहत काम कर रहे बीटीटी इन दिनों नाराज हैं. मामला दूसरे जिले में उनके ट्रांसफर से है. इस पर सदर अस्पताल देवघर परिसर में बीटीटी की एक बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाया गया कि बीटीटी को दूसरे जिले में ट्रांसफर करना उचित नहीं है. अब 18 जनवरी 2021 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष किया जाएगा. बीटीटी अभिषेक ठाकुर ने बताया सभी सहिया की देखरेख करना, उनके कामकाज पर विशेष रूप से ध्यान देना जैसे कई कार्य उनके जिम्मे है. ग्रेड सिस्टम को भी लागू कर दिया गया है. ऐसे में ट्रांसफर करना उचित नहीं है. हम लोगों को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में ही रहने दिया जाय. यही हमारी मांग है. नए जगह पर जाने से मुश्किलें बढ़ेंगी और चीजों को समझने में परेशानी होगी. इसे भी देखें-
स्थानीय प्रखंड में ही कार्य करना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि महिला पुरुष बीटीटी को 20 दिन का मेंडेस मात्र 8 हजार रुपया दिया जा रहा है. इसमें दूसरे जिले में जाकर कार्य करना संभव नहीं है. सभी बीटीटी अपने स्थानीय प्रखंड में ही कार्य करना चाहते हैं. हमारा चयन स्थानीय प्रखंड में ही कार्य करने के लिए किया गया था. इसे भी पढ़ें-
देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-deputy-commissioner-meeting-on-republic-day-gave-many-instructions/17342/">देवघर: उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस को लेकर की बैठक, दिये कई निर्देश