Deoghar : जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी तेतरिया गांव में गुरुवार को रसोई गैस का पाइप फटने से आग लग लग गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया, जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया गया गांव के रविकांत सिंह के रसोईघर में गैस सिलेंडर बदलने के बाद महिलाएं माचिस जलाकर चेक कर रही थीं. इसी दौरान गैस का पाइप अचानक फट गया और पूरे किचन में आग फैल गई. आग बुझाने के क्रम में रविकांत सिंह और घर की दो महिलाएं, माधुरी देवी व नैना देवी झुलस गईं. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाकर तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-up-deputy-cm-keshav-prasad-maurya-worshiped-at-baba-temple/">देवघर
: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा मंदिर में की पूजा [wpse_comments_template]