Deoghar: नशा कारोबार के खिलाफ देवघर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों की गिरफ्तारी जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार के पास से हुई है. एसपी को सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति के पास ब्राउन शुगर है. जो आसपास के इलाके में तीनों युवक बिक्री करने वाले हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों में आशीष कुमार, कुंदन कुमार मंडल और शरीफ शेख शामिल है. इसे भी पढ़ें -उम्मीद">https://lagatar.in/a-woman-who-had-given-up-hope-underwent-successful-operation-for-complicated-hernia-in-sadar-hospital-ranchi/">उम्मीद
छोड़ चुकी महिला का रांची के सदर अस्पताल में जटिल हर्निया का हुआ सफल ऑपरेशन [wpse_comments_template]