Deoghar : देवघर (Deoghar)- पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों जैसे झरना चौक, बाजला चौक और टावर चौक पर 22 जून को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. झरना चौक पर अवर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार शर्मा, बाजला चौक पर अवर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह और टावर चौक पर अवर पुलिस निरीक्षक शिवमणि पासवान के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई. जिन वाहन चालकों के कागजातों में त्रुटियां पाई गई उन्हें चालान काटा गया. चालान काटे जाने से 58 हजार रुपये जुर्माना राशि की वसूली हुई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=338586&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर श्रावणी मेले में 11 अस्थायी थाना व 21 ओपी से होगी निगरानी [wpse_comments_template]