देवघर: जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन के प्रचार में पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

Deoghar: आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन के प्रचार के लिए आज देवघर पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. मधुपुर विधानसभा के बूढ़ई में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. और जिम में जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन हसन के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा मरहूम हाजी हुसैन अंसारी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम लोग और आप तमाम मतदाता इनको भारी मतों से विजयी बनाएंगे.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/corona-news-diary-13-april-the-corona-will-not-spread-due-to-the-blessings-of-mother-ganga-lockdown-at-45-locations-in-bokaro-bjp-demand-for-health-emergency-also-read-15-news-and-videos-of-corona/49486/">कोरोना

न्यूज डायरी |13 April | रांची के 6 अस्पताल में कल दोपहर खत्म हो जायेगा ऑक्सीजन स्टॉक| गंगा के आर्शिवाद से कोरोना नहीं फैलेगा | बोकारो में 45 स्थानों पर लॉकडाउन | भाजपा का हेल्थ इमरजेंसी की मांग | इसके अलावा पढ़ें, कोरोना की 15 खबरें व वीडियो