देवघर : शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़ नकदी व जेवरात ले गए चोर

Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 राउत नगर निवासी शिक्षक रामकुमार यादव के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवरात, लैपटॉप सेमत अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में राम कुमार यादव ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. राजकुमार यादव मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. देवघर में उनका आवास राउत नगर मधुसूदन छौराट में है. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि. दो फरवरी की रात वह अपने गांव गए हुए थे. घर में ताला बंद था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे अलमीरा का लॉक तोड़कर नकद 16,000  रुपए, एक जोड़े सोने की कानबाली, पांच जोड़ी चांदी की पायल, एक लैपटॉप व अन्य कीमती सामान लेकर फारार हो गए. राजकुमार यादव अपने गांव पिड्डा स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका हैं. वह सोमवार से शनिवार तक ड्यूटी पर रहते हैं. छुट्टी के दिन वे लोग देवघर आते हैं. यह भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/jharkhands-temperature-rising-rapidly-mercury-crossed-34-degrees-celsius/">तेजी

से बढ़ रहा झारखंड का तापमान, 34 डिग्री सेल्सियस के पार हुआ पारा